Abhi Bharat

सीवान : सरकारी अनाज की कालाबजारी के आरोप में डीलर समेत दो गिरफ्तार, 50 क्विंटल अनाज जब्त

सीवान के बड़हरिया में शनिवार की मध्य रात्रि स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र के सदरपुर स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान पर धावा बोलते हुए कालाबजारी के लिए ले जाये जा रहे तकरीबन 50 क्विंटल गरीबों के निवाले को जब्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त अधिकारियों ने सदरपुर स्थित प्रभुनाथ सिंह जन वितरण प्रणाली धारक के यहां छापेमारी की उस वक्त अनाज कालाबाजारी हेतु ले जाया जा रहा था. अनाज पिकअप पर रखा जा चुका था, थोड़ी ही देर में अनाज की तमाम बोरियां कालाबाजारी में संलिप्त खरीदारों के अड्डे पर पहुंचने वाली थी. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने कालाबाजारी का भंडाफोड़ करते हुए अनाज से लदे पिकअप को जब्त कर लिया.

वहीं मौके से जन वितरण प्रणाली के डीलर प्रभुनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. फिर डीलर की निशानदेही पर छापेमारी कर गरीबों के हक की खरीदारी करने वाले थाना क्षेत्र के तिलसंडी गांव निवासी सुलेमान अंसारी के पुत्र आलम अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.