Abhi Bharat

नालंदा : लॉकडाउन में फंसे मजदूरों का पहला जत्था पहुंचा बिहारशरीफ, भेजा गया क्वारेंटाइन सेंटर

नालंदा में लॉकडाउन में फंसे मजदूर को लाने के लिए केंद्र द्वारा हरी सिग्नल मिलने के बाद रविवार की सुबह 30 मजदूरों का पहला जत्था बिहार शरीफ पहुंचा। जहां दीपनगर हवाई अड्डा में बने वाहन कोषांग से लोगों को उनके प्रखंड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.

बता दें कि क्वारेंटाइन सेंटर में सभी प्रकार के जांच के बाद लोगो को 21 दिनों तक के लिए क्वारेंटाइन कर दिया गया. इस अवसर पर वरीय समाहर्ता मो नौशाद अहमद ने बताया कि 30 मजदूर के अलावे अब तक 121 लोगों को विभिन्न प्रखंडों में पहुँचा दिया गया है.

गौरतलब है कि अभी तक सुविधा एप्प समेत अन्य चीजों के माध्यम से अब तक 67 हजार लोगों ने जिले में आने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. यह पूरी प्रक्रिया करीब 15 दिनों तक चलेगी. लोगों को लाने ले जाने के लिए छोटी-बड़ी गाड़ियां मिलाकर करीब 35 वाहनों को लगाया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.