Abhi Bharat

सीवान पुलिस ने एक लड़के की इतनी बेरहमी से की पिटाई कि डॉक्टरों ने इलाज से खड़े कर दिए हाथ

अमीत गुप्ता

सीवान में एकबार फिर पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ कोर्ट रोड की है, जहाँ खड़े एक युवक को नगर थाना पुलिस ने बिना किसी कारण के उसकी इतनी पिटाई कर डाली कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि मंगलवार की शाम नगर थाना पुलिस की एक टीम शहर के रेनुआ चीनी मिल बाई पास रोड निवासी दिनेश सिंह के छोटे लड़के टचु सिंह को एसडीओ कोर्ट गेट के पास से जबरन अपनी गाड़ी में लाद कर थाना ले जाने लगी. वहीं मौजूद टचु सिंह के बड़े भाई दिवेश सिंह ने इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने पहले दिवेश सिंह और उसके बाद टचु सिंह की बर्बरतापूर्ण तरीके से वहीं पर पिटाई करनी शुरू कर दी. पुलिस ने टचु सिंह को अपने डंडे और रायफल के कुंदे से इस कदर पीटा कि वह वहीं पर गीर कर बेहोश हो गया. जिसके बाद पुलिस उसे सीवान सदर अस्पताल लायी. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने टचु सिंह की हालत को देखते हुए उसका इलाज अपने वश के बाहर की बात बताते हुए उसे तुरंत पीएमसीएच रेफर कर दिया. तब, पुलिस उसे अपनी कस्टडी में ही पटना पीएमसीएच के लिए रवाना हो गयी.

वहीं घटना के बारे में जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे मीडियाकर्मियों ने जब नगर थाना इन्सपेक्टर सुबोध कुमार से घायल टचु सिंह का आरोप जानने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उधर, टचु सिंह के घरवालों की माने तो नगर थाना पुलिस ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस काम को अंजाम दिया. परिजनों का कहना है कि बीते नगर परिषद् चुनाव के दरम्यान नगर थाना पुलिस बगैर किसी वारंट के उनके घर में अपराधियों के छिपे होने की बात कह कर उनके घर की तलाशी लेना चाहती थी जिसका टचु सिंह ने विरोध किया था. जिससे नाराज नगर थानाध्यक्ष ने उसे देख लेने की धमकी दी थी और फिर आज पुलिस ने इस घटना को अंजाम दिया. परिजनों ने यह भी शंका जाहिर कि की नगर थाना पुलिस टचु सिंह को गलत तरीके से दुसरे-दुसरे पूर्व के घटित अपराधिक वारदातों में संलिप्त बताते हुए आरोपी बनाने का काम भी कर सकती है.

You might also like

Comments are closed.