सीवान : 40 पेटी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
सीवान से बड़ी खबर है, जहां मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने 40 पेटी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. घटना शनिवार की शाम शहर के मौलेश्वरी चौक के समीप की है. लेकिन गिरफ्तारी के 24 घंटे के बाद भी उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तार धंधेबाजों को जेल नहीं भेजा जा सका है. सूत्रों की माने तो धंधेबाजों और एक्साइज डिपार्टमेंट के बीच तोल-मोल की बातचीत चल रही है. इसी वजह से गिरफ्तार धंधेबाजों की अभी तक कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी है.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात गुप्त सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक उमेश कुमार यादव के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने मौलेश्वरी चौक के समीप एक मकान में छापेमारी कर 40 पेटी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में एक शराब का कौरव विक्रेता रॉकी कुमार, उसका बड़ा भाई एवं शहर का राजद नेता तथा एक रिक्सा चालक शामिल है. उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान ही आरोपियों द्वारा उत्पाद विभाग से तोल-मोल की बात होने लगी. जिस कारण उन्हें देर रात के बाद उत्पाद बैरक में लाया गया.
वहीं रविवार को तीनों गिरफ्तार लोगों को मेडिकल चेकअप और कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल भी ले जाया गया. नियमानुकूल अस्पताल से जांच के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया. सूत्र बताते हैं कि मामले को मैनेज करने के लिए बड़ी रकम की पेशकश की गई है, जिस कारण गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने में देरी हो रही है. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शनिवार के दिन जब्त गाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया में शामिल होने के कारण अग्रेतर कार्रवाई में विलंब हुआ. उन्होंने कहा कि सोमवार को सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया जाएगा. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.