सीवान : बड़हरिया में एक ही रात तीन घरों में चार लाख रूपए मूल्य के समान एवं नगदी की चोरी
सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के तरवारा रोड़ के मठिया के पास टोला नूरा छपरा के तीन घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी कर गहने व नगद सहित चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली है.
बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात में अर्जुन यादव के घर के पीछे से घुस कर चोरी कर ली है. चोरों ने अर्जुन यादव, रमेश कुमार यादव व शिवशंकर यादव के तीन घरों के दरवाजे का ताला तोड़कर ट्रंक, बक्सा को निकालकर गेहूं के खेत में ले जाकर ताला तोड़ दिया और उसमें रखे गहने, नगद रुपये व कुछ नये कपड़े आदि चुरा लिया. चोरों ने ट्रंक सहित चोरी के सामानों को घर के स्थित गेहूं के खेत में ट्रंक,अटैचियों व बक्शों को तोड़कर सारा सामान चुरा कर बक्सा ट्रंक को फेक दिया.
बता दें कि सुबह चोरों द्वारा चोरी की घटना की सूचना पर एएसआई मो शैयद हसन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से पूछताछ की और गेहूं के खेत में जहां सामान फेंका गया था. वहां जाकर मुआयना किया। बता दें कि सभी घरों का आंगन एक ही है इधर गृहस्वामी अर्जुन यादव ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात को नामजद किया है. आवेदन में कहा गया है कि चोरों ने तीनों घरों से दो लाख रुपये नगद दिए व दो लाख रुपये के गहने चुरा लिया है. वहीं आवेदन में कहा गया कि रमेश यादव के घर से डेढ़ लाख रुपये के गहने व एक लाख रुपये चुरा लिया. वहीं शिवशंकर यादव के घर का ताला तोड़कर चोरों ने पचास हजार रुपये नगद व पचास हजार रुपये का गहना चुरा लिया जबकि अर्जुन यादव के घर से पचास हजार रुपये की चोरी की गयी है.
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले चोरों ने तरवारा रोड़ के पट्टी भलुआ नहर पुल के पास स्थित बाबा स्टील दुकान से एक लाख की समान की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिस समान को ले जाने के लिए चोर बड़ी वाहन का प्रयोग कर चुके है. इस तरह लगातार चोरी की घटना से दुकानदारों सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर के लिए एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना एक बहुत बड़ी चुनौती कही जा सकती है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.