Abhi Bharat

सीवान : आदर्श चुनाव अचार संहिता लगते हीं हसनपुरा में प्रशासन हुआ सजग

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तिथि घोषित होते ही सीवान के हसनपुरा में प्रशासन काफी सजग जो गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा प्रखंड के हसनपुरा टेक्सी स्टैंड, हसनपुरा बाजार, महावीर चौक, गोला बाजार अरण्डा, उसरी, रजनपुरा समेत विभिन्न चौक चौराहे पर लगे विभिन्न प्रत्याशियो व राजनीतिक पार्टीयो के बैनर, पोस्टर, झंडे आदि हटवाये गये.

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि बिहार एसेम्बली इलेक्शन की घोषणा हो चुकी है. पूरे राज्य में शुक्रवार से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुका है. सीवान जिले में द्वितीय चरण के तहत तीन नवम्बर को विधानसभा का चुनाव होना है. इसी संदर्भ में करवाई की जा रही है.

इस दौरान थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग है. इसी संदर्भ में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 532 लोगो के विरुद्ध निरोधात्मक करवाई के तहत 107 की प्रक्रिया की गई है. वहीं छः लोगो के विरुद्ध थाना-बदर की करवाई को लेकर नोटिस तामिला कराया जा रहा है. मौके पर अब्दुल रहमान अंसारी, गुड्डू राम समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.