Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के क्वारेंटाइन सेंटरों पर आवासित रोजेदारों लिए इफ्तार की हुई विशेष व्यवस्था

सीवान में बड़हरिया प्रखंड के क्वारेंटाइन सेन्टरों में क्वारेंटाइन किये गए मुस्लिम भाई रमजान के इस पावन महीने अब अपना रोजा भी रख सकते हैं. क्वारेंटाइन सेंटरो पर आवासित रोजेदारों के लिए प्रशासन द्वारा इफ्तार की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि क्वारेंटाइन सेंटरो को तीनो समय दिए जानेवाले नाश्ता और भोजन का मेनू तय कर दिया गया है. जिला से मिले आदेश के अनुसार यदि कोई रोजेदार सेंटर में आवासित है तो उसके इफ्तार के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. यदि कोई डायबेटिक है तो उसके लिए भी शुगर फ्री भोजन की व्यवस्था की जानी है. मेनू में दिन के अनुसार सुबह नाश्ता से लेकर रात के खाना तक क्या दिया जाना है यह निर्धारित कर दिया गया है. मेनू में तली भुनी चीजो से बचने का प्रयास किया गया है तथा हरी सब्जियों पर विशेष जोर दिया गया है. वहीं बच्चों को दोनो समय दूध भी देने का प्रावधान है.

इस संबंध में बड़हरिया बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि मेनू के अनुसार भोजन देने से जहां सेंटर पर आवासित व्यक्तियों को घर जैसा अनुभव होगा, वहीं उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी आवासितों को मेनू के अनुसार भोजन देना शुरू कर दिया गया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.