पांच वर्षीय रोहित की गुमशुगदी निकली अपहरण की घटना,अपहर्त्ताओं ने फोन कर माँगी सात लाख की फिरौती,विरोध में सड़क पर उतरे लोग
सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र स्थित मेंहदार से लापता हुए पांच वर्षीय रोहित कुमार उर्फ़ खेसारी की गुमशुदगी मामले में अब नया मोड़ आया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मासूम रोहित लापता नहीं हुआ बल्कि उसका अपहरण हुआ है. रविवार की दोपहर रोहित को अगवा करने वाले अपहरणकर्त्ताओं का उसके परिजनों को फोन आया था और उसकी रिहाई के लिए बतौर फिरौती सात लाख रूपये की मांग की गयी.अपहरणकर्त्ताओं ने इस बारे में परिजनों को किसी प्रकार की चालाकी नहीं बरतने की भी धमकी दी.अपहरणकर्त्ताओं ने साफ़ तौर पर कहा कि पुलिस को बताने या फिर किसी प्रकार की चालाकी दिखाने पर अपने बेटे से हाथ धोनी पड़ेगी.
अपहरणकर्त्ताओं के इस फोन कॉल के बाद से मासूम रोहित के घर में कोहराम मचा हुआ है.घर की महिलाओं का जइ में जानकारी मिली तो उन्होंने चैनपुर-सिसवन रोड स्टेट हाईवे 89 को जाम कर घंटो प्रदर्शन किया.लोगों का आरोप था कि बिहार में एकबार फिर से अपहरण उद्योग शुरू हो गया और वह भी उनके ही गाँव जो कि पुरे बिहार में आस्था और श्रद्धा का केंद्र है.आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने के बाद प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
गौरतलब है कि महाराजगंज थाना के देवरिया गाँव निवासी वीरेंद्र चौधरी के पांच वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शुक्रवार को अपने परिवार वालो के साथ मेंहदार महेंद्र नाथ धाम मन्दिर में पूजा करने आया था जहां मेला घुमने के दौरान वह अपने परिजनों से बिछड़ गया.मेंहदार मंदिर में उसकी चचेरी बहन की सगाई भी थी.वहीं इस पुरे मामले में सीवान पुलिस मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.पुलिस के वरीय पदाधिकारियों का का कहना है कि रोहित की बरामदगी और उसके अपहरणकर्त्ताओं की धड़-पकड़ के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है.
Comments are closed.