Abhi Bharat

सीवान : रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन को मिली फोन से धमकी

सीवान से बड़ी खबर है, जहां रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह को फोन से धमकी मिली है.

बता दें कि पिछले एक वर्षो से रेड क्रॉस परिसर की भूमि पर दो दावेदार अपना दावा कर रहे है. पिछली बार भूमाफिया पूरी तैयारी के साथ परिसर के अंदर की जमीन घेरने का प्रयास किया. रेड क्रॉस की तत्परता और प्रशासन के सहयोग से उनका मंसूबा कामयाब नहीं हो सका. वहीं एक दूसरा व्यक्ति नाजायज रूप से आदेश लेकर जमीन का मापी कराया. प्रबंध समिति ने उनके कार्यों का विरोध किया तथा लिखित रूप से अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप समाहर्ता भूमि सुधार अवगत कराया. माफिया अपने को अत्यंत ही प्रभावशाली बताते हैं. उन लोगों ने रेडक्रॉस समिति पर दबाव बनाने के लिए रेड क्रॉस के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह को फोन पर धमकी दिया. धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपने आप को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी का पीए बताया.

वहीं चेयरमैन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 25.06.2022 को रात्रि 9:00 बजे मोबाइल संख्या 7808248121 उन को धमकी दी गई. उक्त व्यक्ति ने अनिल कुमार सिंह को धमकी देते हुए कहा कि आप रास्ते से हट जाएं वरना आप को क्षति पहुंचेगी. डॉ अनिल ने इसकी अभिलंब सूचना सिविल सर्जन महोदय को दिया. सिविल सर्जन द्वारा अपने स्तर से अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र देकर घटना की जानकारी दी गई. साथ ही साथ रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी को इस घटना की सूचना देते हुए समिति के सदस्यों की सुरक्षा की मांग की. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.