Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में शराब के खिलाफ छापेमारी, कई भट्ठियां की गई ध्वस्त

सीवान में बड़हरिया थाना की पुलिस ने सोमवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर शराब के खिलाफ अभियान चलाया. थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में एएसआई राज कुमार कश्यप के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई, जिसमें छापेमारी के दौरान 55 पीस 8 पीएम फ्रूटी शराब एवं 9 पीस बंटी बबली शराब बरामद किया गया. लेकिन, शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया. कारोबारी की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.

वहीं थाना क्षेत्र के सियाडी कर्ण गांव में एएसआई मोहनलाल पासवान में छापेमारी कर 469 पीस 200 एमएल का बंटी बबली व लाइन देसी शराब कुल 93 लीटर 800 एमएल का देसी शराब बरामद किया है. कारोबारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

दूसरी ओर मंगलवार को भी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है. इस अभियान के तहत मंगलवार को भी दिन एक बजे के करीब थाने के एएसआई राजकुमार कश्यप अपने सशस्त्र बल के साथ कैल टोला बाजार के 500 मीटर की दूरी पर एक बसवारी में चल रही शराब की भट्टी और तैयार 15 लीटर का 100 डब्बा महुआ मीठा को ध्वस्त किया. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि शराब के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.