Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ पीएनबी एटीएम के गार्ड की गोली मारकर हत्या मामले में लोगों ने शहर में निकाली न्याय यात्रा

कैमूर में 7 जनवरी को भभुआ पूरब पोखरा पीएनबी एटीएम के गार्ड की गोली मारकर हुई हत्या मामले में लोगों ने शहर में न्याय यात्रा निकालकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.

दिए गए आवेदन में बताया गया कि 7 जनवरी को भभुआ पूरब पोखरा के पास कैश वैन से भानु चौबे के द्वारा पैसा एटीएम में डालने के लिए ले जाया जा रहा था, तभी अपराधियों द्वारा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई और पैसे छीनकर अपराधी फरार हो गए. उसी मामले में लोगों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर डीएम नवदीप शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें दिए गए आवेदन में बताया गया कि स्वर्गीय भानु चौबे के शहीद का दर्जा देकर चौराहे पर प्रतिमा लगाया जाए, उनकी पत्नी को सरकारी संविदा पर नौकरी दिया जाए, आश्रित मुआवजे के रूप में मुजफ्फरपुर में हुई घटना के आधार पर 20 लाख रुपए दिया जाए, आश्रितों के नाम संदर्भित गन को नामांतरण किया जाए एवं सुरक्षा के मद्देनजर एक दूसरे गन का लाइसेंस दिया जाए, बच्चों की पढ़ाई सैनिक या नवोदय विद्यालय में कराई जाए.

इन्हीं पांच सूत्री मांग को लेकर शहर में न्याय यात्रा निकालकर डीएम के कार्यालय पहुंच कर लोगों ने ज्ञापन सौंपा. वहीं विमलेश पांडेय ने बताया कि गार्ड की हत्या के बाद अपराधियों का अभी तक गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. इसलिए जिला प्रशासन से हम अनुरोध करते हैं कि गार्ड की हुई हत्या के परिवार में छोटे-छोटे बच्चे को पढ़ाई के खर्च के लिए सरकार जिम्मेवारी ले इसके साथ ही पांच सूत्री मांग को लेकर आज नया यात्रा निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. इसके साथ ही फरार अपराधियों को जिला प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.