सीवान : प्रियंका बनी नगर परिषद की उपसभापति, रीता चौहान को आठ मतों से किया पराजित
सीवान नगर परिषद के उपसभापति रहे बबलू साह के पिछले दिनों अविश्वास मत के कारण अपदस्थ हो जाने बाद गुरुवार को खाली पड़े नप उपसभापति के सीट के लिए मतदान हुआ. जिसमें आठ मतों के अंतर से प्रियंका चौहान ने दूसरी उम्मीदवार रही रीता चौहान को हराते हुए अपनी जीत दर्ज कराई.
बता दें कि प्रियंका कुमारी उर्फ प्रियंका चौहान नगर परिषद के पूर्व सभापति बबलू प्रसाद उर्फ बबलू चौहान की पत्नी और नगर परिषद के वार्ड संख्या छः की पार्षद हैं. उपसभापति पद को लेकर आज समाहरणालय के सभागार में गहमागहमी के बीच मतदान हुआ. मतदान के बाद घोषित परिणाम अनुसार, प्रियंका चौहान नगर परिषद की उपासभापति चुनी गई. मतदान में जहां प्रियंका चौहान को 22 मत मिले वहीं उनकी विपक्षी वार्ड सात की पार्षद रीता चौहान को 14 मत ही प्राप्त हुए.
मालूम हो कि लगभग एक माह पूर्व नाटकीय ढंग से आये अविश्वास प्रस्ताव में तत्कालीन उपसभापति और वार्ड संख्या 20 के पार्षद बबलू तुरहा उर्फ बबलू साह की उपसभापति की कुर्सी चली गई थी. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.