Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी प्रखंड प्रमुख तारा देवी ने बचाई कुर्सी, 17 सदस्यों न पक्ष में डाला वोट

सीवान जिले पचरुखी प्रखंड में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख तारा देवी के खिलाफ लगे अविश्वास प्रस्ताव के तहत वोटिंग हुई जिसमे तारा देवी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहीं.

बता दें कि कुल पच्चीस सदस्यों में 17 बीडीसी ने अविश्वास के विपक्ष में वोट डाला. वहीं छः सदस्य ने अविश्वास के पक्ष में वोट किया. जबकि कुल सदस्यों के उपस्थिती 23 थी. इस प्रकार वर्तमान प्रखंड प्रमुख तारा देवी ही अपने पद पर शेष कार्यकाल के लिए बनी रहेंगी.

गौरतलब है कि बैठक के नतीजे लोगों ने पहले ही भांप लिया था, इसको एक राजनीतिक खेला हुए कहा जा रहा है. वहीं बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी सहित बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया. इधर, दुसरी तरफ पपौर पंचायत समिति सदस्य नूर आलम के नेतृत्व में कुल 12 सदस्यों ने उपप्रमुख प्रकाश चन्द्र प्रसाद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है. साथ में दुधनाथ साह व संजय शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.