Abhi Bharat

सीवान : स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर हुए लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, पांच किलो सोना और सात पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार

सीवान से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने दो दिनों पूर्व 20 सितंबर की शाम को आभूषण दुकान अर्चना ज्वेलर्स में स्वर्ण व्यवसायी सुभाष प्रसाद को गोली मारकर हुए लूटकांड का खुलासा कर लिया है और चार लूटेरों को गिरफ्तार करने के साथ लूटी गई पांच किलो सोना और सात पिस्टल को बरामद किया है.

बुधवार को सीवान एसपी अभिनव कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा करते हुए बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसने त्वरित कारवाई करते हुए घटना में संलिप्त चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त सात हथियार एवं गोली और लूटे गए पांच किलो 105 ग्राम सोने के जेवरात तथा जेवर रखने वाला डिस्पले बॉक्स बरामद किया है. एसपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में घायल दूकान मालिक सुरेश कुमार सुभाष प्रसाद सोनी के फ़र्दबयान के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 502/2021 धारा 395/397 भादवि एवं 27 आर्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. साथ ही लूटे गए अन्य जेवरों की बरामदगी एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है. इसी घटना में शामिल अपराधकर्मी गोविंद कुमार राम, पिता नागेन्द्र राम, साकिन डरैला, थाना गुठनी, जिला सीवान को गुठनी थाना द्वारा अवैध देशी कट्टा एवं शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके संबंध में गुठनी थाना कांड संख्या 230/21 दिनांक 21.09.2021 धारा 2511बी) ए / 26/35 आर्स एवं 30 (0) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी की पहचान सोनू साह, पिता ओमप्रकाश साह, साकिन भादाखुर्द, थाना मुफस्सिल, जिला सीवान, मनीष कुमार, पिता ललन चौधरी, साकिन भगवान टोला, थाना उचकागांव, जिला गोपालगंज, कन्हाई यादव, पिता नरेश यादव, साकिन सिधवल, थाना हुसैनगंज, जिला सीवान तथा ज्ञानेन्द्र प्रताप उर्फ अंकित सिंह, पिता अखिलेश सिंह, साकिन जनजिहरा, थाना बनकटा, जिला देवरिया (यूपी) के रूप में हुई है.

एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियो में सोनू साह का अपराधिक इतिहास रहा है. उसपर कैंट थाना गोरखपुर कांड संख्या 320/21 धारा 395/412/120 (बी) भादवि, जबकि मनीष कुमार के ऊपर मीरगंज (गोपालगंज थाना कांड संख्या 382/116 धारा 392 / भादवि है. लूटकांड के उद्भेदन में लूटे गए सोना का विभिन्न प्रकार के जेवरात सहित पांच किलो 105 ग्राम सोना बरामद हुआ है. वहीं अपराधियो के पास से सात देशी पिस्टल, 35 कारतुस, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, जेवर रखने वाला 11 डिस्प्ले बॉक्स तथा अपराधकर्मियों द्वारा पहचान छुपाने के लिए प्रयोग में लाया गया एक उजला रंग का कुर्ता बरामद किया गया है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.