सीवान : हसनपुरा में आग्नेयास्त्र सत्यापन के अंतिम दिन 13 लाइसेंसी हथियारों का हुआ भौतिक सत्यापन
सीवान के हसनपुरा प्रखंड में गुरुवार को आग्नेयास्त्र सत्यापन के अंतिम दिन 13 आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया गया.
बता दें कि आगामी विधान सभा चुनाव 2020 को निर्भीक, भयमुक्त एवम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंसी आग्नेयास्त्रों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया था. जिसको लेकर एमएच नगर थाना परिसर में आग्नेयास्त्रों की जांच की जा रही थी. गुरुवार को आग्नेयास्त्रों के भौतिक सत्यापन किये जाने की अंतिम तिथि थी. आज बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के 13 आग्नेयास्त्र अनुज्ञप्तिधारीयो के लाइसेंस की जांच की गई और हथियारों का भैतिक सत्यापन किया गया.
इस क्रम में प्रखंड प्रधान सहायक अखिलेश्वर मिश्र ने बताया कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कुल 112 लाइसेन्सी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया है. मौके पर अब्दुर्रहमान अंसारी, माइकल पीटर समेत दर्जनों लाइसेंसी आग्नेयास्त्रधारक मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.