Abhi Bharat

सीवान : श्रीराम जन्म महोत्सव को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान में मंगलवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष जय प्रकाश पड़ित ने की.

विदित हो कि आगामी 2 अप्रैल से स्थानीय गांधी मैदान में राम जन्म महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः पूजन, यज्ञ के साथ होगी तथा दिन में और संध्या में प्रवचन का कार्यक्रम होगा. 10 अप्रैल दिन रविवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस गांधी मैदान में समाप्त होगी. सभा अध्यक्ष ने यज्ञ के आयोजकों तथा शोभायात्रा में शामिल होने वाले समितियों से इस त्यौहार को शांतिपूर्वक प्रेम, श्रद्धा, सौहार्द से मनाने का आग्रह किया. साथ ही साथ उन्होंने सरकारी निर्देशों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि आकर्षक झांकियां निकाली जाए लेकिन इन कार्यक्रमों में डीजे प्रतिबंधित रहेगा.

सभा अध्यक्ष ने बताया कि शोभायात्रा निकाली जाने वाली सारी मार्गों को चिन्हित कर लिया गया है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर ली गई है. साथ ही साथ शोभायात्रा के पूर्व और उसके पहले कभी भी नगर में फ्लैग मार्च कराया जाएगा तथा ड्रोन कैमरे से शोभायात्रा की मार्ग की निगरानी की जाएगी. सीवान सदर के अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि शोभायात्रा में हाथी घोड़ा या किसी भी प्रकार के जानवरों शामिल करना प्रतिबंधित है. शोभा यात्रा में विशेष तौर से मोटरसाइकिल का प्रयोग भी प्रतिबंधित रहेगा. राम जन्म महोत्सव के सचिव मुकेश कुमार पूजा और यज्ञ के बारे में विस्तृत जानकारी दें. उन्होंने प्रशासन से पुलिस व अर्धसैनिक बल तथा यज्ञ स्थल पर महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की.

बैठक में वरीय अधिवक्ता प्रमील कुमार गोप, मुमताज अहमद, उदय कुमार वर्मा, राजीव रंजन राजू, सुधीर कुमार जयसवाल, मुकेश कुमार बंटी, प्रो असरार अहमद, कुमार कार्तिकेय, मनोज कुमार, सुग्रीव प्रसाद, संजय कुमार सिन्हा, भोला प्रसाद, राजकुमार, खैरुल बशर हैदर, अशोक कुमार गुप्ता, आशीष कुमार अग्रवाल, डॉ अली असगर, विजय कुमार सोनी, मोहम्मद अरमान, विवेक लाल, उमैर फरीद, संजय कुमार श्रीवास्तव, शंकर प्रसाद, मो कलीम,दयानंद प्रसाद, प्रदीप कुमार रोज, कृष्ण जी, संजय जयसवाल, सुमित कुमार नन्हे, अंकित सिंह, संतोष राऊत, राजन कुमार, सुभाष चौहान एवं राजन साह समेत अनेक लोग उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.