Abhi Bharat

सीवान : अनलॉक-1 जागरूकता को लेकर हसनपुरा में शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान के हसनपुरा में अनलॉक-1 के प्रति जागरूकता बको लेर एमएचनगर थाना परिसर में मंगलवार को सीओ प्रभात कुमार, बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई.

बैठक में बीडीओ ने कहा कि सरकार एक निश्चित समय के लिये ही सख्ती कर सकती है. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये जागरूकता व जानकारी ही बचाव का सर्वोत्तम मार्ग है. एक जून से कंटेन्मेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में बहुत सारी रियायते दी गयी हैं. लॉकडाउन 01 से 04 के दौरान संध्या छः बजे से सुबह छः तक के कर्फ्यू में ढील देते हुये कंटेन्मेंट जोन के बाहर आवश्यक गतिविधियों को छोड़ रात्रि नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. सामाजिक दूरी का पालन करते हुये, मास्क के इस्तेमाल व छः फुट की दूरी के साथ सभी दुकाने, व्यापारिक प्रतिष्ठान, सिटिंग सवार के साथ सभी प्रकार की यात्री वाहन की सेवा बहाल कर दी गई है. धार्मिक स्थल, पूजा स्थल, शॉपिंग मॉल्स, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंगपूल, स्कूल, कोचिंग, शिक्षण संस्थान आदि को 08 जून के बाद चरणबद्ध तरीके से फिर से खोले जाने पर सरकार के आदेश का इन्तेजार है.

वहीं सीओ ने कहा कि रुग्ण व्यक्तिओ की सुरक्षा यथा 65 वर्ष से ऊपर आयु के वरिष्ठ, 10 वर्ष आयु से नीचे के बच्चे, गर्भवती महिलाओं व बीमार व्यक्ति को सुरक्षा की दृष्टि से परिवारिक गतिविधियो को छोड़ घरो में रहना बेहतर है. जबकि थानाध्यक्ष ने क्षेत्र की जनता के द्वारा लॉकडाउन के दौरान शासन-प्रशासन के साथ सहयोग पर उन्हें बधाई देते हुये कहा कि आशा है भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा. कोविड 19 की रोकथाम के लिये घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग तथा एक दूसरे से काम से कम 6 फिट की दूरी बनाये. सभी वाहन बे रोक-टोक चलेंगे. किसी पास की आवश्यकता नही होगी. सभी दुकानदार मास्क लगा कर समान बेचे और जो ग्राहक मास्क लगाकर आये उन्हें ही समान दे.

मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू, मुखिया प्रतिनिधि छोटे इकबाल, मोतीलाल प्रसाद, हशाम अली खान उर्फ पिंटू, छोटेलाल प्रसाद, भरत चौधरी, रामप्रवेश चौधरी, जावेद खान समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.