Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान में गुरुवार को बड़हरिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के उपस्थिति में की गई.

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के पूजा समितियो के प्रमुख और जनप्रतिनिधियों को पदाधिकारियों ने कई निर्देश दिए. तीनों पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित किया गया कि लाइसेंस धारी पूजा समितियो को ही पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापना की अनुमति होगी. वहीं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित लोगों से थाना अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि यह पर्व अमन चैन के साथ आपसी भाईचारे को कायम रखने का है. इस दौरान उन्होंने कहा कि डीजे पर विशेष रूप से प्रतिबंध लगाया गया है तथा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने और कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही. पूजा के समय असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी रहेगी. उन्होंने पूजा संबंधित और भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

मौके पर एसआई ज्ञानप्रकाश, राजकुमार कश्यप, एएसआई अशोक कुमार गहलोत, जैनेंद्र कुमार मंडल, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरि, मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल, जदयू नेता जुल्फिकार अहमद मिट्ठू बाबू, मुखिया नंद जी सिंह, सरपंच नूर आलम अंसारी, प्रेम प्रकाश सोनी, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, कामरेड कलामुद्दीन अहमद, मुखिया मुन्ना यादव, शब्बीर खान, लकी बाबू, रिंकू तिवारी, दामोदर जायसवाल, रामनारायण चौरसिया, केसर श्रीवास्तव, सहित क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा कमेटी से जुड़े लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.