Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में यूरिया की किल्लत के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने दिया धरना

सीवान के बड़हरिया में बिस्कोमान भवन में बीते पांच दिनों से यूरिया खाद की बोरी खत्म हो जाने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. किसानों को अपने रवि फसल के लिए यूरिया की आवश्यकता है. लेकिन, बिस्कोमान के अलावा प्रखंड के सभी बाजार में भी यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है. वहीं रबी फसलों में पटवन तेजी से चल रहा है. किसानों को यूरिया की कमी से जूझना पड़ रहा है. इसके लिए किसानों को कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य देकर यूरिया खाद खरीदने के लिए विवश हो रहे हैं.

बताते चलें कि किसानों की खाद की समस्याओं की जानकारी पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून को मिली तो प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून ने अपने दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों के एक शिष्टमंडल के साथ बिस्कोमान भवन पहुंचकर बिस्कोमान के प्रबंधक से बात की तो बिस्कोमान प्रबंधक द्वारा यूरिया की अनुउपलब्धता की बात कहीं गई. इससे नाराज शिष्टमंडल के सदस्यों ने बिस्कोमान के कर्मचारियों को रूम में ही बंद कर बिस्कोमान भवन के गेट पर ही प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून के नेतृत्व में अपने सदस्यों के साथ धरना पर बैठे गए और प्रखंड के किसानों के हित में जल्द से जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून ने कहा कि विभाग की कुव्यवस्था के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए विभाग हमेशा तत्पर है. बड़हरिया में जल्द ही यूरिया खाद का वितरण किया जाएगा. धरना में प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, पंचायत समिति सदस्य समिउल्लाह अंसारी, जुनेद आलम, अर्जुन यादव, फहीम आलम उर्फ पप्पू, सद्दाम आलम, राजेंद्र यादव, नियाजूउद्दीन आलम, अनुराग कुमार, पप्पू खान समेत दर्जनों किसान भी शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.