Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया प्रखंड के छः पंचायतों में चल रही योजनाओं का बीडीओ समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सीवान में बड़हरिया प्रखंड के छः पंचायतों में बुधवार को जिला भू-अधिग्रहण पदाधिकारी संजीव कुमार हथिगाही पंचायत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सिकंदरपुर पंचायत, निदेशक डीआरडीए मृत्युंजय कुमार लकड़ी दरगाह, एसडीसी वृषभानु कुमारी कैलगढ़ दक्षिण, एसडीसी प्रियंका कुमारी भोपतपुर, समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने दीनदयालपुर पंचायत में पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया.

इस दौरान योजनाओं में बरती गई अनियमितताओं की भी जांच की. विभिन्न योजनाओं की जांच रिपोर्ट आला अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को समर्पित की जाएगी. दीनदयालपुर पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने नल जल, आंगनबाड़ी, पैक्स, उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत सरकार भवन, सहित विभिन्न गरीब हितैषी योजनाओं की गहन जांच पड़ताल की. बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि नल जल योजना संतोषजनक पाया गया और आंगनबाड़ी केंद्र जो किराए के मकान में चल रहा था निरीक्षण के दौरान सामान्य मिला. वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति आसंतोषजनक पाया गया और पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन स्थिति में था, जिसको जल्द से जल्द पूरा करने के लिए स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया गया.

वहीं दिनदयालपुर पंचायत स्थित पैक्स बंद पाया गया. सभी पदाधिकारियों को जांच के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता परिलक्षित होने पर जांच प्रतिवेदन में उसका स्पष्ट उल्लेख करने का निर्देश दिया गया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.