Abhi Bharat

सीवान एफसीआई गोदाम हेतु नव निर्मित सड़क का एमएलसी शिवप्रसन्न यादव ने किया उद्घाटन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में सदर प्रखंड के भादा खुर्द गाँव स्थित एफसीआई गोदाम जाने वाली नव निर्मित सड़क का सोमवार को जदयू विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव और ख्वाजा एग्रो लिमिटेड के चेयर मैन सह सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने सयुंक्त रूप से उद्घाटन किया.

बता दे कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत कुल नौ लाख 84 हजार 328 रूपये के लगात से बनी इस सड़क के निरमं के लिए वित्तीय वर्ष 2013-14 में ही टेंडर निकाला गया था. लेकिन कुछ कतिपय कारणों से सड़क का निर्माण नहीं हो सका. इस सम्बन्ध में एलईओ के सहायक अभियन्ता शिवचरण पासवान ने बताया कि पूर्व में जिस सड़क का टेंडर निकला था वह केवल छ: इंच मोटाई वाली पीसीसी सड़क के लिए था. लेकिन यहाँ एफसीआई गोदाम होने की वजह से लगातार ट्रकों और भारी वाहनों का आवागमन होता है. जिस कारण गोदाम मालिक के आग्रह पर सड़क का दुबारा आरसीसी सड़क के लिए वितीय वर्ष 2014-15 में टेंडर निकाला गया और तब सड़क का निर्माण पूरा हो सका. हालाकि आश्चर्यजनक बात रही कि पीसीसी सड़क की ही प्राक्कलित राशि में ठीकेदार ने आरसीसी सड़क का निर्माण करा दिया. ये अलग बात है कि सड़क निर्माण कार्य अपनी तय अवधि से दो साल विलम्ब से पूरा हुआ.

वहीं विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव ने कहा कि सूबे की सरकार में राज्य का विकास तेज गति से हो रहा है और शहर से गाँवों को जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इसी योजना के अंतर्गत उक्त सड़क का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्व की है. विभागीय प्रकिया में विलम्ब होने से कार्य काफी दिनों के बाद शुरू हुआ लेकिन पूरा होने पर उद्घाटन किया जा रहा है. वहीं खवाजा एग्रो के सीएमडी और सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि बिहार सरकार जिस तरह से विकास कर रही है आने वाले समय में बिहार का कोई गांव बिना पक्की सडक के नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि जितनी सड़के अभी गोदाम के आस पास बननी बाकी है उम्मीद है कि विधायक, विधान पार्षद या सांसद मद से जल्द ही बन जाएगी.

इस अवसर पर मंसूर आलम की तरफ से एफसीआई सी डब्ल्यू सी कार्यालय परिसर में दावत का भी आयोजन किया गया. मौके जदयू नेता लालबाबू प्रसाद, मो असगर, सोना खान, गुलाम हैदर, मो कमरुद्दीन, सुरेद्र यादव, शम्भू गुप्ता,इन्द्रासन चौधरी, रिजवान अहमद व मंटू यादव सहित गोदाम के वर्कर्स और जदयू कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.