Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज एसडीएम ने जामो में बाढ़ प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण

सीवान के बड़हरिया प्रखंड के जामो बाजार थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में गोपालगंज जिला के देवापुर बांध के टूटने के बाद बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ का पानी अन्य गांवों में भी फैलने की खबर ग्रामीणों द्वारा एसडीओ महराजगंज को दी गयी. जिसके बाद सूचना मिलते ही महराजगंज अनुमंडल के एसडीएम किशलय श्रीवास्तव द्वारा दल-बल के साथ बाढ़ इलाको का निरीक्षण किया गया.

बता दें कि एसडीओ के साथ महराजगंज के डीसीएलआर प्रवीण कुमार, एसडीपीओ मंजित कुमार, गोरेयाकोठी अंचल के सीओ बिकाश कुमार, जामो पंचायत के मुखिया राजेश आनन्द राज, हेतिमपुर पंचायत के मुखिया रामाशंकर साह, जामो थाना प्रभारी सुरज प्रसाद व जमदार राम जी मंडल, मनोज यादव भी शामिल रहें.

उन्होंने गोपालगंज जिले के बरौली थाना के माधोपुर ओपी, जामो थाना क्षेत्र के महमदपुर नौलखा पुल पर पहुंच कर बाढ़ के पानी की स्थिति का जायजा लिया और सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर, छोटका जगदीशपुर, भलुई, लालाहाता और डुमरा पंचायत के दुधड़ा, डुमरा, जामो, मझवलिया, गोरेयाकोठी व भिठी, सहित सभी क्षेत्रों में बाढ़ की पानी घुसने की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर, छोटका जगदीशपुर वार्ड नं पांच में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है. जिसको लेकर एएसडीओ ने स्थानीय बीडीओ सीओ और थानाध्यक्ष से बाढ़ का पानी से जनता के जान-माल की किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो, इसके लिये किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया.

वहीं ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद जामो बाजार थाना सभी पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बाढ़ से निपटने और जनता को सुरक्षित करने का मापदंड तैयार किया गया. जामो बाजार थाना के थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि गोपलगंज जिला के देवापुर गांव के बांध टूट जाने से बारौली बाजार के क्षेत्र के रास्ते जामो बाजार थाना में बाढ़ की पानी घुस गया है. उन्होंने बताया कि जनता को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने का सुझाव प्रशासन के द्वारा दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ की पानी से निपटने के लिये प्रशासन पूरी तफह तैयार है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और जनता से जागरूक रहने और बाढ़ की पानी से निपटने के लिये तैयार रहे. आपदा में प्रशासन हमेशा जनता के साथ है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.