Abhi Bharat

नहीं रुक रही महाराजगंज अनुमंडल में बाइक चोरी की घटना,पुलिस विफल

सीवान के महाराजगंज में दो पहिया वाहनों की चोरी एक बार फिर से बढ़ गयी है. अनुमंडल से आये दिन किसी न किसी की गाड़ी चोरी हो जार रही है. वहीं मामलो में प्राथमिकी दराज कराये जाने के बावजूद महाराजगंज पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रह रही है. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के महुआरी गाँव में एक नई हीरो स्पलेंडर प्रो बाइक की चोरी कर ली गई.

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात महुआरी गाँव के कुशवाहा टोला में भगेलू प्रसाद के घर दरौली के शंकरा गाँव से एक बारात आई थी.जिसमे गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ के वसीरपुर निवासी सुरेश प्रसाद कुशवाहा अपनी नयी हीरो स्पलेंडर प्रो बाइक से बरात में शामिल होने आये थे. लड़की वालो के द्वार के सामने बाइक को छोड़ वे शादी में सामिल होने चले गए. इस दौरान शातिर बाइक चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला और उनकी बाइक चोरी कर रफूचक्कर हो गयें. हालाकि बाइक चोरी की खबर सुन लड़की के पिता भगेलू प्रसाद ने बाइक मालिक सुरेश प्रशाद को आश्वासन देते बाइक नहीं मिले पर नयी बाइक खरीद कर देने की बात कही.
घटना की प्राथमिकी महाराजगंज थाना में दर्ज करा दी गयी है लेकिन अभी तक बाइक और उसे चुराने वाले चोरों का कुछ पता नहीं चल सका है. महाराजगंज अनुमंडल चोरी की इन वारदातों को लेकर लोगो में काफी क्षोभ व्याप्त हो चला है.

You might also like

Comments are closed.