Abhi Bharat

सीवान : लहेजी में एक करोड़ 18 लाख से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का हुआ शिलान्यास

सीवान के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी पंचायत में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग बिहार सरकार द्वारा 1.18 करोड़ की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास पूर्व सांसद सह प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव व बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह की उपस्थिति में स्थानीय मुखिया शोभा कुमारी व पंचायत सचिव रामेश्वर साह द्वारा किया गया.

इस दौरान बीडीओ ने बताया कि पंचायतों का क्लस्टर बनाकर पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है. इसका मूल उद्देश्य सुदूरवर्ती ग्रामीणों तक सरकार की योजनाओं को पहुचाना तथा एक ही छत के नीचे ग्रामीणों के दैनिक जरूरतों व समस्याओ का निपटारा सुनिश्चित कराना है. पंचायत सरकार भवन मिनी प्रखंड मुख्यालय की तरह कार्य करेगा. पंचायत सरकार भवन से संबंधित पंचायतों के लोगो को जाति, निवास, आय, जन्म, मृत्यु, म्यूटेशन, जमाबंदी, दाखिल-खारिज, राजस्व लगान, भूमिस्वामित्व प्रमाण पत्रों समेत अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी. संबंधित पंचायत के सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे बैठ अपने-अपने पंचायत के ग्रामीणों के कार्यो का निपटारा करेंगे.

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव उर्फ नकुल यादव, पप्पू कुमार, राजू मांझी, मनोज यादव, संजय यादव, नागा मिश्र, गोटाई बाबा, अशोक साह, मोहन यादव, शक्कू बाबू, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.