Abhi Bharat

सीवान : जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने सुता मिल के कर्मचारियों से की मुलाकात, सरकार से उनकी मांगों को पूरा करवाने का दिया आश्वासन

सीवान में अपने बकाए वेतन के भुगतान और समायोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे सीवान सहकारी सुता मिल के मजदूर और कर्मचारियों का धरना 12वें दिन भी जारी रहा. वहीं सोमवार को जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा भी उनके धरना-प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए सुता मिल पहुंचे.

विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने धरने पर बैठे मिल के कर्मचारियों की बातों को सुना और उनकी मांगों को जायज बताते हुए राज्य सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. विधायक ने मजदूरों से उनकी मांगों का ज्ञापन लिया और सरकार के पास उनकी मांगों को पहुंचाने की बाते कही.

बता दें कि पिछले दो दशकों से बंद पड़े सीवान सहकारी सुता मिल के कर्मचारी और मजदूर बकाए वेतन की भुगतान और अपने समायोजन की आस लगाए बैठे थे. इसी बीच सरकार द्वारा मिल का ऑक्शन कर उसे इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने के लिए दे दिया गया, जिसके विरोध में मिल के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 12 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. सुता मिल के कर्मचारियों और मजदूरों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक हम ऐसे ही धरना पर बैठे रहेंगे, सरकार हमारे 19 सालो का बकाया वेतन दे और समायोजन करें तभी हम धरना खत्म करेंगे और इस मिल के भवन को टूटने देंगे.

इस मौके पर सचिव लाल मोहम्मद ममियां, उपाध्यक्ष बच्चा सिंह, गोरखनाथ सिंह, शिव शंकर यादव, जैनुल शाह, राम नरेश यादव, संजय चौधरी, सुभाष साव, फैयाज अहमद व उदयभान सिंह सहित कई मजदूर व कर्मचारी मौजूद रहें. (निरंजन कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.