सीवान : जय रक्तवीर की नई कार्यसमिति का गठन, आरजे राणा बने सचिव और अमित सोनी अध्यक्ष
सीवान में शुक्रवार को जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था जय रक्तवीर सीवान की नई कार्यसमिति का गठन किया गया. जिसके सचिव के रूप में आरजे राणा का मनोनयन हुआ वहीं अमित सोनी को अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई.
मिली जानकारी के अनुसार, नव गठित कार्यसमिति में अमित सोनी को अध्यक्ष, प्रशांत श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, आरजे राणा प्रताप सिंह को सचिव, धर्मेंद्र पर्वत को कोषाध्यक्ष, नीलेश कुमार वर्मा व पंकज गुप्ता को मीडिया प्रभारी व अमन राजपूत, अनुराग दुबे, सतीश दुबे, पुनीत सिंह चुन्नू,अमोद कुमार, सुधाकर शाही, सोनू कुमार सिंह, लव कुमार सिंह एवं कृष्णा कुमार सिंह को कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया गया है.
बता दें कि सीवान में कुछ युवाओं की पहल से शुरू किए गए स्वैच्छिक रक्तदान का अभियान अब एक आंदोलन का रूप लेते जा रहा है. इस आंदोलन को सही दिशा देने व अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए ‘जय रक्तवीर’ नामक संस्था काफी सजग रूप से कार्य कर रही है. (नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.