Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में प्रोत्साहन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित, बालिका में रंजू कुमारी और बालक में राजन कुमार अव्वल

सीवान में हसनपुरा प्रखण्ड के सहुली पंचायत स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सहुली खेल मैदान में शनिवार को प्रभुजनकल्याण सेवा संस्थान द्वारा बालक व बालिकाओं के प्रोत्साहन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सीओ प्रभात कुमार एवं थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया.

बता दें कि प्रतियोगिता में सर्वप्रथम 25 बालिकाओं का 800 मीटर का दौड़ हुआ, जिसमें 10 बालिकाओं को टॉप टेन में सेलेक्ट किया गया. हसनपुरवा के रंजू कुमारी को प्रथम स्थान मिला तो दूसरा स्थान बलिया के मंगला करनोतिया, तीसरा ज्योति कुमारी, चौथा सरिता राजभर, पांचवां रुक्मणि कुमारी, छठा सोनम यादव, सातवां नीशु यादव, आठवां सविता राजभर, नौवां मुन्नी कुमारी तथा दसवां स्थान बरड़म के प्रिय कुमारी को मिला. उसके बाद 1600 मीटर बालक दौड़ में पहला स्थान भागड़ के राजन कुमार महतो दूसरा स्थान रंजीत कुमार यादव, तीसरा स्थान विवेक कुमार यादव, चौथा स्थान मनकेश्वर, पांचवां विद्यानंद यादव, छठा पप्पू यादव, सातवां अर्जुन प्रसाद, आठवां राजा कुमार, नौवां अभिषेष कुमार व दसवां स्थान प्रकाश कुमार सिंह को मिला.

वहीं सभी टॉप टेन में स्लेकेटेड बालक व बालिकाओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. साथ ही साथ प्रभुजनकल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रभु चौरसिया के द्वारा मुख्य अतिथियों को शॉल से सम्मानित किया. इस दौड़ प्रतियोगिता में कमेंटेटर सुमित वर्मा व वशिष्ठ यादव ने किया.

मौके पर डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ अजित कुमार सिंह, डॉ अन्नू बाबू, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ स्वेता रानी, डॉ रमेश कुमार सिंह, पत्रकार दीनबंधु सिंह, डॉ विजय श्रीवास्तव, डॉ पंकज कुमार गुप्ता, जिलापार्षद प्रतिनिधि शम्भू यादव, समाजसेवी शर्मा यादव, आयोजकर्ता प्रेमी लाल यादव नकुल यादव, शर्मा यादव, इंद्रजीत कुमार, अश्वत्थामा यादव, चंदन कुमार, अर्जुन कुमार, मुन्ना कुमार, योगेश कुमार एवं नवनीत कुमार आदि सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे. (अभिमन्यु कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.