Abhi Bharat

सीवान : मास्क चेकिंग अभियान में सैकड़ों लोगों का कटा चालान, दुकान शिवम मार्बल सील

सीवान में जिला प्रशासन के सख्त हिदायत के बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, जिसको लेकर शुक्रवार को एकबार फिर जिला प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां सड़क पर चलने वाले कई लोगों से मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना वसूला गया वहीं एक दुकान को सील भी कर दिया गया.

बता दें कि शुक्रवार को एसडीएम रामबाबु बैठा के नेतृत्व में एएसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, सदर बीडीओ रमेंद्र कुमार, सीओ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव और सीआई अनुज राय द्वारा गोपालगंज मोड़ से लेकर तरवारा मोड़ तक मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां सैकड़ों गाड़ियों के ऊपर चालान काटा गया. वहीं एक दुकान शिवम मार्बल के अंदर दुकानदार को बिना मास्क लगाए ही बैठने के कारण उसे सील कर दिया गया.

एसडीएम रामबाबु बैठा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निरंतर इसी तरह प्रतिदिन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालो के ऊपर कठोरात्मक कार्रवाई की जाएगी. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.