Abhi Bharat

सीवान : शहर के मालवीय चौक पर आधा दर्जन दुकानों में शटर तोड़ कर चोरी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में एकबार फिर से शटर तोड़ गिरोह सक्रीय हो गये हैं. शुक्रवार की रात गिरोह ने शहर के महादेवा ओपी क्षेत्र स्थित मालवीय चौक पर आधा दर्जन दुकानों का शटर तोड़ कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ़ कर लिया. वहीं शनिवार की सुबह दुकानदारों ने घटना का पता चलने पर सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा किया.

बताया जाता है कि शहर के महादेवा रोड स्थित मालवीय चौक पर शुक्रवार की शाम रोजाना की तरह सभी दुकानदार बाजार समाप्ति के बाद अपनी दुकाने बंद कर अपने अपने घर चले गये. लेकिन शनिवार की सुबह जब वे अपनी दुकाने खोलने के लिए आये तो उनके होश पाख्ता हो गये. चौक की करीब आधा दर्जन दुकानों का ताला टुटा हुआ था, शटर उठी हुयी थी. दुकान के अन्दर जाने पर दुकाने खाली कमरे के रूप में तब्दील थी. रात में शातिर शटर तोड़ गिरोह ने एक साथ सभी दुकानों को अपने टारगेट पर लेते हुए सभी के ताले और शटर तोड़ कर उनमे रखी सामानों के साथ साथ नकदी रुपयों पर हाथ साफ कर लिया था. अपने दुकानों की दशा देख दुकानदार बेकाबू हो गये और उन्होंने महादेवा रोड को जाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. वहीं रोड जाम और चोरी की घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे महादेवा ओपी के तेज तर्रार थानाध्यक्ष मो फेराज हुसैन ने चोरों की शीघ्र गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने सड़क से अपना प्रदर्शन खत्म किया.

गौरतलब है कि महादेवा वार्ड में नगर निकाय चुनाव के बाद दुकानों और घरों में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. पिछले दिनों एक सब्जी दूकान का शटर तोड़ कर भी चोरों ने अन्दर से कीमती सब्जियों के साथ नकदी रुपयों की चोरी कर ली थी. इसके अलावें कई घरो में भी चोरी की घटनाएँ घाट चुकी है. जबकि स्थानीय वार्ड पार्षद का घर और दुकान बीच सड़क पर ही हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों में वार्ड पार्षद के रवैये से नाराजगी देखने को मिल रही है जो कि अपने इलाको को सुरक्षित रखने में अक्षम साबित हो रहे हैं. नाम न छापने की शर्त पर एक पीड़ित ने बताया कि वार्ड पार्षद को जनता से कोई मतलब नही है, वह तो केवल अपने व्यवसाय पर ध्यान देते रहता है.

You might also like

Comments are closed.