Abhi Bharat

बेगूसराय : चकिया सिमरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान भगदड़, तीन की मौत, दर्जनों घायल

पिंकल कुमार 

बेगूसराय में शनिवार को चकिया सिमरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा की स्नान व अर्द्ध महाकुंभ मेला के दौरान भगदड़ मच गयी. जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल व घायल हो गये. घटना के बाद से पुरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है.

बताया जाता है कि शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा व अर्द्ध महाकुंभ के मद्देनजर नदी घाट पर भारी भीड़ उमड़ी थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी थे. इसी दौरान वहां किसी ने असामाजिक अफावाह फैला दी. जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे और पूरी तरह से भगदड़ मच गयी. प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि इस भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल व घायल हो गये. जिनमे 10 लोगों की नाजुक हालत बतायी जा रही है. हालाकि प्रशासन ने भगदड़ की बात से इनकार करते हुये स्नान के दौरान दो लोगों के मौत होने की पुष्टि की है.

वहीं घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल, घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, सरकार की ओर से भगदड़ में मरने वालों के परिजनों को चार चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गयी है.

You might also like

Comments are closed.