Abhi Bharat

सीवान : पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जीरादेई में देशरत्न की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दिवंगत समाजसेवी महात्मा भाई के चित्र पर किया पुष्प अर्पित

सीवान में जीरादेई स्थित गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर गुरुवार की रात्रि जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा तथा सांसद कविता सिंह ने माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजेन्द्र बाबू जैसे नेताओं ने देश की आजादी में महती भूमिका निभाई उनको नमन करने से मन में काफी शकुन मिलता है. उन्होंने कहा कि गरीबों तथा अभिवंचितों को न्याय मिले तभी आजादी की सार्थकता होगी. वहीं पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने जीरादेई में स्थित तीतिर स्तूप के विकास, पुरातात्विक स्थल तथा पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए मांग पत्र दिया तथा प्राचीन कुसीनारा का एक अध्ययन पुस्तक भेंट किया. उपेंद्र कुशवाहा ने आश्वासन दिया कि तीतिर स्तूप का संबंध भगवान बुद्ध के जीवनकाल से है. इसके विकास के लिए सरकार को अवगत कराया जायेगा तथा उन्होंने कहा कि पहले मुझे जानकारी दिया गया होता तो तीतिर स्तूप पर चलकर अवलोकन करता.

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने दिवंगत जेपी सेनानी महात्मा भाई के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं उनके सपनों को पूरा कराने का भरोसा दिलाया. मौके पर जदयू नेता अजय सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष उमेश ठाकुर, दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह सांसद जिला प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद, मुर्तुजा अली कैशर, हेमंत कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, जदयू नेत्री सुनीता यादव, मनोज कुमार सिंह, जदयू नेता मंसूर आलम, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, डॉ प्रकाश चंद्र कुशवाहा, कुमार गौरव उर्फ बंटी, विवेक शुक्ला, सुनील ठाकुर, मोहन राजभर, असरफ अंसारी एवं राजकुमार ठाकुर सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.