सीवान : आंदर में स्वर्ण व्यवसाई हत्या कर लूट मामले में महिला समेत पांच गिरफ्तार, लूट के आभूषण के साथ हथियार बरामद
सीवान के आंदर में स्वर्ण व्यवसाई की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और लूटे गए करीब 100 ग्राम सोने का विभिन्न प्रकार के आभूषण और करीब 400 ग्राम चांदी के विभिन्न प्रकार का आभूषण बरामद किया है.
गौरतलब है कि गत 26 दिसंबर सोमवार की शाम स्वर्ण व्यवसाई लाल बाबू सोनी आंदर बाजार स्थित अपने दुकान बंद कर घर लौट रहे. इसी दौरान अपराधियों ने मितवार गांव के पास कारोबारी से आभूषण का थैला और बाइक लूटने का प्रयास किया. जिसके बाद कारोबारी के द्वारा इसका विरोध करने पर बेखौफ अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी और बाइक व आभूषण का थैला लूटकर मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद स्वर्ण व्यवसाई की इलाज के क्रम में मौत हो गई.
घटना के बाद एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक महिला अपराधी भी शामिल है. पुलिस ने लूट का थैला भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी शमशाद मियां के पुत्र तैस उर्फ कैफ, गायघाट गांव निवासी संजय यादव के पुत्र अभिषेक यादव, बलईपुर पकवालियां निवासी मो शौकत का पुत्र अमन उर्फ सईद रहमान तथा नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर गांव निवासी राजू प्रसाद की पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है.(अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.