Abhi Bharat

गोपालगंज : जदयू के सांसद व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर की सबेया एयरपोर्ट को चालू करने की मांग

गोपालगंज से बड़ी खबर है, उत्तर बिहार को जल्द ही नए एयरपोर्ट की सौगात मिल सकती है. गोपालगंज के हथुआ स्थित सबेया एयरपोर्ट को विकसित करने, एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मती करने और उसकी चाहरदिवारी को लेकर अब रक्षा मंत्रालय ने पहल की है.

दरअसल, गोपालगंज के जदयू सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने बुधवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व रक्षा सचिव गिरधर अरमाने से मुलाकात की और उनसे रक्षा मंत्रालय की हथुआ स्थित सबेया एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मती करने, उसकी मापी कर चाहरदीवारी करवाने की मांग की थी. इसी मांग के आलोक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है. जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने बताया कि रक्षा मंत्री व रक्षा सचिव ने संबंधित अधिकारियों को इस एयरपोर्ट के जमीन की नापी करवाने के साथ ही उसकी चाहरदीवारी कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. सांसद ने कहा कि जल्द ही इस एयरपोर्ट के रनवे की भी मरम्मती कार्य शुरू की जाएगी ताकि नागर विमानन मंत्रालय के द्वारा बोली की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सके.

सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि जैसे ही इस एयरपोर्ट के चारदीवारी और रनवे की मरम्मती कार्य पूरा हो जाएगा, तब एयरलाइंस कंपनियां इस एयरपोर्ट पर परिचालन के लिए बोली की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगी. रक्षा मंत्रालय की इस पहल से उड़ान योजना में शामिल सबेया एयरपोर्ट पर जल्द से जल्द विमानों का परिचालन जल्द से जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है. सांसद ने कहा कि गोपालगंज और बिहार की बड़ी आबादी में विदेशों में काम करने जाती है. गोपालगंज, सीवान, छपरा, बेतिया, मोतिहारी से लेकर पूर्व उत्तरप्रदेश के लोगो विदेश जाने के लिए दिल्ली या मुंबई जाना पड़ता था, वहां से वे फ्लाइट पकड़ते थे. लेकिन, गोपालगंज में हवाई सफर शुरू होने से विदेश जाने की यात्रा आसान हो जाएगी. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.