सीवान : बड़हरिया में मूल्यांकन परीक्षा आयोजित, छात्रों में जगी नौकरी की उम्मीद

सीवान में बड़हरिया प्रखंड़ के बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग के हरपुर मोड़ स्थित एडी स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित पं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के नेतृत्व में छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए रविवार को सहायक इलेक्ट्रीशियन के बैच 13 का मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया. जिस मूल्यांकन परीक्षा में छपरा, मोतिहारी, सीवान व गोपालगंज से आये कुल 35 परीक्षार्थियों ने भाग लिया.

परीक्षा में बैठकर छात्रों के चेहरे खिल उठे. सभी छात्र काफी खुश दिखे. डीस स्किल के सीईओ हरेंद्र राय ने बताया कि उस मूल्यांकन के बाद जो चयनित छात्र होंगे, उसका प्रेक्टिकल के परीक्षा के बाद इंटरव्यू लेने के बाद उतीर्ण छात्र को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्किल प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जिससे छात्रों को आसानी से किसी कंपनी में रोजगार मिल जायेगी.

उन्होंने कहा कि नौकरी मिल जाने से बच्चो का भविष्य बेहतर होगा. छात्रों ने बताया कि नौकरी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था. लेकिन, इस प्रशिक्षण से नौकरी मिलजाने से जीवन बेहतर होगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.