Abhi Bharat

सीवान : अपराध की योजना बनाते आठ अपराधी गिरफ्तार, लूट की चेन व रुपये के साथ दो मोटरसाइकिल व देसी कट्टा बरामद

सीवान से बड़ी खबर है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने आठ अपराधियों को हथियार और लूट के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है.

सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टंडवा गांव के पास छपरा-गोपालगंज बाईपास के उत्तर एक निर्माणाधीन दूकान / गोदाम में कुछ अपराधकर्मी एकत्रित हुए है, जो किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु टीम के साथ निर्माणाधीन दूकान / गोदाम पर छापामारी किया तो सूचना को सही पाया. निर्माणाधीन दूकान / गोदाम से आठ अपराधकर्मियों को अग्नेयास्त्र / गोली / लूट के नकद रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया.

वहीं गिरफ्तार अपराधी नौशेर की निशानदेही पर टीम द्वारा ग्राम चकिया स्थित उसके घर पर अपामारी किया गया. छापामारी के क्रम में मुफस्सिल थाना कांड सं0-295 / 21 में लूटी गई सोने का चैन घर के एक कमरा से बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने जिला अंतर्गत विगत दिनों घटित कई आपराधिक घटनाओं में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधककर्मियों में मो नौशेर, पे क्यामुद्दीन, साकिन चकिया, दूसरा मो शमशेर, पे क्यामुद्दीन साकिना चकिया, तीसरा मो नेहाल, पे ग्यासुदीन, साकिन हकाम, चौथा रोहित, पे वशिष्ठ साह, साकिन जियांय, पांचवा शाह आलम, पे शमी अहमद, साकिन जियां, छठा आशिष कुमार, पे शंकर साह, साकिन जियांय, सातवां रोहित कुमार, पे धर्मेन्द्र यादव, साकिन ओरमा एवं आठवां अनुप यादव, पे जयराम यादव, साकिन विशुनपुर, सभी थाना मुफस्सिल, सीवान जिला के निवासी हैं. वहीं उनके पास से एक काला रंग का पल्सर मोटर साइकिल,- एक सफेद रंग का अपाची मोटर साइकिल, एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली एवं मुफस्सिल थाना कांड सं0-321 / 21 में लूटा गया सोने का चैन, मुफस्सिल थाना कांड सं0-331 / 21 में लूट का पांच-पांच सौ रूपये का 14 नोट कुल सात हजार रुपये बरामद हुए हैं. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.