Abhi Bharat

सीवान : सिसवन व रघुनाथपुर के दियारा में ड्रोन कैमरे से हुई शराब व शराबियों की निगरानी, दस हजार किलो किण्वित जावा को किया गया नष्ट

सीवान में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए मद्य निषेध विभाग की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है. जिले के सिसवन व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाका में मद्य निषेध विभाग के द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी कर अवैध विदेशी और चुलाई शराब जप्त किया गया.

इसके अलावा मौके पर ही किण्वित जावा को विनष्ट कर दिया गया. इस अभियान से अवैध शराब के धंधेबाज और माफियों के बीच दिनभर हड़कंप मचा रहा. विभाग के माने तो इस तरह का अभियान लगातार सरयू नदी के दियारा इलाकों में सिसवन, रघुनाथपुर, आंदर, दरौली और गुठनी के इलाकों में चलता रहेगा. अधीक्षक के निर्देश पर ड्रोन की मदद से शराब व शराबियों को ढूंढ़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.

मद्य निषेध अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि पटना से विभाग की टीम ड्रोन कैमरा लेकर सीवान पहुंची थी. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान शराब बरामद भी किया गया और जवा को नष्ट किय गया. बता दें कि ड्रोन से मिली सूचना के आधार पर की जा रही छापेमारी में विभाग को काफी सफलता मिल रही है. शराब माफियाओं पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ड्रोन से अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने को मदद मिलेगी

बताते चले कि टीम के सदस्य निरीक्षक गुंजेश कुमार, समरजीत सिंह, अवर निरीक्षक चंदन कुमार और अजीत कुमार पंडित ड्रोन के साथ सरयू नदी से सटे सिसवन थाना के ग्यासपुर दियारा, उखई, असांव थाना के मनियर दियरा उड़ियान टोला और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गंभीरार आदि इलाकों में पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान ड्रोन के सहयोग से तस्वीर कैच होने के बाद छापेमारी अभियान चलाकर कई अवैध शराब के भठि्ठयों को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान 90 लीटर अवैध चुलाई शराब, 14.570 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया. इसके अलावा 10000 किलो किण्वित जावा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. अधीक्षक ने बताया कि शराब धंधेबाजों के खिलाफ ड्रोन कैमरे की मदद से विशेष छापेमारी अभियान शुरू की गयी है. इससे अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने को मदद मिलेगी.

जिले को मिलेगा 30 हाईटेक ब्रेथ एनालाइजर, होगी शराब पीने वालों की जांच

मद्य निषेध विभाग से जिले को जल्द ही 30 हाईटेक ब्रेथ एनालाइजर मिलने वाला है. जिसे सभी पुलिस थाना को भी उपलब्ध करा दिया जाएगा. जिससे शराब पीने वालों की जांच हो सके। कोरोना महामारी को देखते हुए करीब दो साल से ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीने वालों की जांच नहीं हो रही थी. मशीन उपलब्ध होते ही जांच शुरू करा दी जाएगी. अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि मुख्यालय को मशीन को लेकर रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गयी है. मशीन से जांच होने से शराबियों के लोकेशन से लेकर शरीर में अल्कोहल की कितनी मात्रा है. इसकी जानकारी मिलेगी. विभागीय जानकारी के अनुसार इस मशीन को मुख्यालय से भी जोड़ा जाना है ताकि जैसे ही इसमें रिपोर्ट दर्ज होगा. वहां बैठे अधिकारियों को जानकारी मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि विभाग के साथ-साथ सभी थाना को मशीन उपलब्ध कराया जाना है. इस दिशा में कार्य चल रहा है. (अमन राज श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.