सीवान की डॉ नीलम श्रीवास्तव ‘श्रीमती सरोज सिंह साहित्य गौरव सम्मान’ के लिए चयनित, शिक्षक दिवस पर यूपी के गाजीपुर में मिलेगा सम्मान
अभिषेक श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित वेलफेयर सोसायटी गहमर द्वारा सीवान जिले की डॉ नीलम श्रीवास्तव को शिक्षक दिवस के अवसर पर आगामी चार सितम्बर को श्रीमती सरोज सिंह साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. गोपालगंज जिले के हथुआ स्थित संस्कृत कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीलम श्रीवास्तव को यह पुरस्कार हिन्दी साहित्य के सर्वांगीण विकास में योगदान हेतु दिया जाएगा. इस सम्बन्ध में वेलफेयर सोसायटी गहमर द्वारा डॉ नीलम श्रीवास्तव को निमंत्रण पत्र भेज कर पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है. वहीं इस चयन से श्रीमती डॉ नीलम काफी उत्साहित हैं.
बता दे कि वेलफेयर सोसायटी गहमर द्वारा हर वर्ष अखिल भारतीय साहित्यकार/पत्रकार एवं कवी सम्मलेन आयोजित कर साहित्य, कला,शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए लोगों को सम्मानित किया जाता है. वर्ष 2017 में सम्मानित किए जाने वाले शेष मनीषियों में हिन्दी साहित्य के छंद मुक्तक के क्षेत्र में डॉ मुक्ता वाराणसी को र्स्वणकार तेजमन छंद मुक्त गौरव सम्मान, श्रेष्ठ पत्रिका सम्मान लखनऊ से प्रकाशित हास्य व्यंग्य की पत्रिका अट्टहास को ठाकुर योगेश्वर सिंह श्रेष्ठ पत्रिका सम्मान, पत्रिका संपादकीय के क्षेत्र में डॉ कुँवर वीरसिंह मार्तण्ड, कोलकता को पंडित कपिल देव द्विवेदी स्मृति संपादक सम्मान, पत्रकारिता जगत में छायाकार सम्मान देवेन्द्र दूबे, भोपाल को सोना देवी श्रेष्ठ छायाकार सम्मान, शिक्षा के क्षेत्र मे प्रोफेसर चक्रधर त्रिपाठी, शान्ति निकेतन को विश्व भारतीय केन्द्रीय विश्वविद्यालय शांति निकेतन स्व मान्धाता सिंह शिक्षक सम्मान व संगीत शिक्षक के लिए डा ऋचा आर्या, लखनऊ को स्व रामयश सिंह तहसीलदार संगीत शिक्षक सम्मान के लिए चयनित किया गया है.
वहीं सम्मान चयन समिति की अध्यक्ष कांति शुक्ला द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर कुछ शिक्षकों और साहित्यकारों को साहित्य सरोज शिक्षा प्रेरक सम्मान से सम्मानित करने के जिसमे बिहार से पटना में पदस्थापित शिक्षक और युवा शायर समीर परिमल, पश्चिम बंगाल से रविता पाठक,मध्यप्रदेश से कमलापति गौतम, हरियाणा से सुलक्षणा अहलावत, झारखण्ड से वीणा श्रीवास्तव, राजस्थान से चेतना उपाध्याय, बिलासपुर छत्तीसगढ़ से डॉ ज्योति मिश्रा व लखनऊ से आरती शामिल हैं.
Comments are closed.