Abhi Bharat

सीवान : डीएम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, यथाशीघ्र वेंटिलेटर सुविधा चालू किये जाने का दिया निर्देश

सीवान में सिविल सर्जन डॉ वाईएन शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इलाज के लिए पटना चले जाने के बाद गुरुवार को सदर अस्पताल का जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया. अचानक से पहुंचे जिलाधिकारी को देखने के बाद अस्पताल के सारे कर्मी हरकत में आ गए और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

बता दें कि जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर एक-एक कर ओपीडी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, बच्चों के लिये बने सीसीयू और बड़े लोगों के लिए आईसीयू आदि सभी का बारीकी से घुमघुकर मुआयना किया. वहीं उन्होंने बताया कि आज उनके निरीक्षण करने का मुख्य उद्देश्य था कि जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ है या नही.

वहीं निरीक्षण के पश्चात उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में लाइटिंग की व्यवस्था, जेनरल वार्ड में बेड से लेकर सभी मुकम्मल व्यवस्था का निर्देश देते हुए सदर अस्पताल के मैनेजर और डीपीएम को सख्त निर्देश दिया कि अस्पताल में जो वेंटिलेटर है सभी को चालू करें.

गौरतलब है कि सदर अस्पताल के पास कुल नौ वेंटिलेटर हैं, जिसमें पांच6 पेटी वेंटिलेटर हैं जबकि चार बड़े वेंटिलेटर हैं. लेकिन उन्हें ऑपरेट करने वाला न तोबकोइ टेक्नीशियन है या न हीं कोई चिकित्सक. हालांकि डीएम के निर्देश के बाद अस्पताल प्रशासन ने कल से चार वेंटिलेटरों को शुरुबकर दिए जाने की बातें कही. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.