सीवान : बड़हरिया में डीएम ने किया जन संवाद, आम लोगों को दी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
सीवान में बुधवार को बड़हरिया में प्रखंड के नवलपुर पंचायत अंतर्गत जीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जन संवाद कार्यक्रम में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एडीएम जावेद अहसन अंसारी, एसडीएम सुनील कुमार समेत प्रखंड अंतर्गत सभी पदाधिकारी एवं पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
जन संवाद में उपस्थित ग्रामीणों के बीच सरकार द्वारा संचालित सभी विकास परियोजनाओं को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, श्रम संसाधन, नल जल, पंचायती राज, कृषि, सहकारिता, ऊर्जा, पशु एवं मत्स्य संसाधन, पीएचडी, आपदा प्रबंधन विभाग के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य स्थानीय जरूरत के संबंध में सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त की. जन संवाद में बड़ी संख्या में महिलाएं एव युवा वर्ग उपस्थित थे. डीएम द्वारा विभाग वार योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया, जिसमें मुख्य रूप से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, ग्रामीण सोलर लाइट योजना, मुख्यमंत्री कृषि, विद्युत योजना, पंचायत सरकार भवन, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, सतत जीव कोपार्जन, ग्रामीण आवास, आदि योजनाओं से संबंधित जानकारी ग्रामीणों के बीच दिया.
इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी, अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश आनंद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार समेत अधिकारी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.