सीवान : 74वें स्वतंत्रता दिवस पर डीएम अमित कुमार ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा
सीवान में शनिवार को कोरोना संकट के बीच पूरी आन-बान और शान के साथ 74वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया. शहर के गांधी मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य झंडोत्तोलन के अलावें विभिन्न सरकारी कार्यालयों और स्कूलों, सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए झंडा फहराया गया.
बता दें कि ऐतिहासिक गांधी मैदान में डीएम अमित कुमार पांडेय ने स्वतंत्रता दिवस का झंडोत्तोलन किया. इसके पूर्व उन्होंने पुलिस और होम गार्ड जवानों के परेड की सलामी भी ली. वहीं डीएम के साथ एसपी अभिनव कुमार भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी को लेकर इस बार काफी एहतियात बरतते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. झंडोत्तोलन के दौरान चिन्हित लोगों को ही एंट्री दी गयी वहीं स्कूलों के एनसीसी और स्काउट कैडेट्स के परेड पर रोक लगाते हुए केवल बिहार पुलिस के पुरुष और महिला जवानों के साथ होम गार्ड के जवानो को ही परेड में शामिल किया गया. वहीं झंडोत्तोलन में किसी भी प्रकार की झांकी आदि नही निकाले जाने के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन नही हुआ. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.