Abhi Bharat

दिल्ली : ऐतिहासिक लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया आजादी का 74वां तिरंगा

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले पर आजादी का 74वां तिरंगा फहराया. वहीं झंडोत्तोलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

बता दें कि प्रधानमंत्री के रूप में सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के पीछे लाखों बेटे-बेटियों का त्याग और बलिदान है. आजादी का पर्व नए संकल्पों के लिए ऊर्जा का अवसर है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए चीन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विस्तारवाद की सोच ने विस्तार के बहुत प्रयास किए. पीएम मोदी ने कहा कि विस्तारवाद की सोच ने सिर्फ कुछ देशों को गुलाम बनाकर ही नहीं छोड़ा, बात वही पर खत्म नहीं हुई. भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ देशवासियों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया. आत्मनिर्भर भारत देशवासियों के मन-मस्तिष्क में छाया है. ये आज सिर्फ शब्द नहीं रहा, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है। आज दुनिया इंटर-कनेक्टेड है. इसलिए समय की मांग है कि विश्व की अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान बढ़ाना चाहिए, इसके लिए भारत को आत्मनिर्भर बनना ही है. जब हमारा अपना सामर्थ्य होगा तो हम दुनिया का कल्याण भी कर पाएंगे. आज देश अनेक नए कदम उठा रहा है, इसलिए आप देखिए स्पेस सेक्टर को खुला कर दिया, देश के युवाओं को अवसर मिल रहा है. हमने कृषि क्षेत्र को बंधनों से मुक्त कर दिया. हमने आत्मनिर्भर भारत बनाने का प्रयास किया है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के समय में हमने देख लिया है कि डिजिटल भारत अभियान की क्या भूमिका रही है. अभी पिछले महीने ही करीब-करीब तीन लाख करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन अकेले भीम यूपीआई से हुआ है. साल 2014 से पहले देश की सिर्फ पांच दर्जन पंचायतें ऑप्टिल फाइबर से जुड़ी थीं. बीते पांच साल में देश में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले एक हजार दिन में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा और देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा. आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ आईडी में समाहित होगी. वहीं उन्होंने कहा कि देश में कोराना की तीन वैक्सीन टेस्टिंग के चरण में है, सरकार बड़े पैमाने पर उसके प्रोडक्शन की भी तैयारी कर रही है. जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.