Abhi Bharat

सीवान : डीएलएसए ने कोरोना पर जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जानकारी देने के साथ खाद्य सामग्री का किया वितरण

सीवान में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा पचरुखी प्रखंड के मटुक छपरा गांव में कोरोना पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएलएसए के सचिव एनके प्रियदर्शी ने की.

इस अवसर पर एनके प्रियदर्शी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की कोई दवा नहीं है ना ही कोई इसका टीका बन पाया है. पूरे विश्व के वैज्ञानिक इसकी दवा के खोज में लगे हैं. वैज्ञानिक इस प्रयास में भी लगे हैं कि जल्द से जल्द टीका तैयार कर मानवता के रक्षा की जाए. वर्तमान परिपेक्ष्य में ऐसा लगता है कि बहुत जल्दी उसकी दवा बाज़ार में नही आ रही है. इसलिए इस महामारी से बचने का एक ही रास्ता है कि हम स्वच्छ रहें. साबुन ओर मास्क के नियमित प्रयोग से ही संक्रमण से बचा जा सकता है. वहीं न्यायायिक दंडाधिकारी प्रसेनजीत सिंह ने कहा कि इस संक्रमण से बहुत जान माल का नुकसान हुआ. लाखो की मृत्यु हुई. इसलिए व्यक्तिगत स्वच्छ्ता से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. न्यायायिक दंडाधिकारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि भारी संख्या में मजदूर बिहार वापस आ रहे हैं, उन्हें सरकारी आदेश का पालन करना चाहिये. बाहर से जो लोग भी आ रहे है उन्हें क्वारेंटाइन में जाना चाहिये, जिससे वे ओर उनका परिवार सुरक्षित रह सके. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा राहत और बचाव कार्यक्रम भारत मे चल रहा है.

वहीं जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लगभग 40 अति जरूरतमंद परिवारों के बीच कच्चे अन्न का वितरण किया गया. पैकेट में आटा, दाल, सब्जी, मसाला, तेल, साबुन तथा मास्क अन्य चीजों का वितरण किया गया. साथ ही साथ कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव से संबंधित हैंड बिल लोगों में वितरित किया गया. मौके पर पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, प्राधिकार कर्मी जय प्रकाश, बलवंत सिंह, गणेश राम, मनीष जी व अतुल कुमार समेत कई समाजसेवी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.