Abhi Bharat

सीवान : पिछड़े और कमजोर लोगों में विधिक जनजागरण हेतु वैन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीवान में शुक्रवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर विशेष अभियान चला कर पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के लिए विधिक जागरूकता एवं सहायता का कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला जज अजित कुमार सिन्हा ने वैनर एवं ध्वनि विस्तारक लगे एक जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो पूरे शहरी क्षेत्र से होते हुए पास के पंचायतो में विधिक जागरूकता के अभियान से लोगों को अवगत कराएगा.

इस सम्बंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल एवं अमलोरी पंचायत भवन एवं अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय परिसर स्थित लीगल एड क्लीनिक पर भी जागरूकता एवं जरूरतमन्दों के लिए विधिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमे एडवोकेट जितेंद्र कुमार मिश्रा एवं संगीता सिंह सहित कई पीएलवी को लगाया गया है.

इस विशेषअभियान के अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी एवं लोक अदालत के कर्मी मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.