Abhi Bharat

सीवान : डीआईजी मनु महाराज ने किया एमएच नगर थाने का औचक निरीक्षण

सीवान में सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज द्वारा शनिवार को एमएच नगर थाने का औचक निरीक्षण किया गया. डिप्टी इंस्पेक्टर जेनरल ऑफ पुलिस के थाने में पहुंचते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया.

बता दें कि औचक निरीक्षण के क्रम में डीआईजी द्वारा हाजत व सिरिस्ता के रख-रखाव, साफ-सफाई, लंबित मामलों की समीक्षा तथा वारलेस संयंत्र के बारे में पूछताछ की गई. उन्होंने थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को कई दिशा-निर्देश देते हुये लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती करने की बात कही. वहीं उन्होंने शराब कारोबारियों एवं पियक्कड़ों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही नियमित रूप से दिवा, संध्या एवं रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया. दिवा गश्ती के दौरान सभी बैंक, सार्वजनिक स्थल, स्कूल के आसपास अनावश्यक रूप से चक्कर काट रहे असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा. बढ़ रहे अपराध को देखते हुए नियमित रूप से वाहन चेंकिंग करने को कहा.

मौके पर पुअनि रामाये सोरेन, अखिलेश कुमार सिंह, सअनी मुन्ना यादव, हरिशंकर रॉय, सुधीर साह, जितेंद्र राम सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.