Abhi Bharat

सीवान : नीलाम की जमीन और मकान पर कब्जा दिलाने पहुंचे अधिकारियों से उलझे ऋणी

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के जामो रोड स्थित जीएम उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार को एक नीलामी की जमीन और मकान पर कब्जा दिलाने के लिए अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, केनरा बैंक मुजफ्फरपुर की रिकवरी टीम, शाखा प्रबंधक सत्येंद्र प्रसाद चौहान और थाने के एएसआई राजकुमार मिश्रा अपने दल बल के साथ नीलाम की हुई मकान के पास पहुंचे तो ऋण लेने वाला व्यक्ति ज्ञासुद्दीन अहमद ने जमकर बवाल मचाया. वह ऋण की राशि 35 लाख बैंक को देने की बात करने लगा, लेकिन उनके द्वारा उसका साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जा सका.

मामले में शाखा प्रबंधक ने बताया कि समय पर ऋण नहीं देने के कारण 2016 में खाता एनपीए हो गया था. एनपीए होने के बाद बार-बार ऋण सेटलमेंट के लिए ज्ञासुद्दीन अहमद से आग्रह किया गया, लेकिन उसके बाद उनके द्वारा कोई पहल नहीं की गई. परिणाम स्वरूप बैंक अपने नियम का पालन करते हुए जमीन और मकान को नीलाम कर दिया गया है. नीलामी की प्रक्रिया में शामिल होकर एक व्यक्ति द्वारा जमीन सहित मकान खरीद ली गई है. उसी प्रक्रिया के तहत खरीदे गए व्यक्ति को जमीन और मकान पर कब्जा दिलाने के लिए रिकवरी टीम अपनी कार्रवाई प्रशासन के सहयोग से की जा रही है.

जैसे ही रिकवरी टीम स्थानीय प्रशासन द्वारा नीलाम की गई जमीन और मकान की सीलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई कि ऋणी ने अपने को घर के अन्दर बन्द कर आत्महत्या की बात कहने लगा. तत्पश्चात अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधिकारियों ने जबरदस्ती कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा और मौके पर सील होने वाली जमीन व मकान को चिन्हित कर तीन दिन का मोहलत दे दिया. यदि तीन दिन के भीतर ऋणी द्वारा मकान को खाली नहीं किया जाता है तो पुनः निर्देश प्राप्त कर जमीन मकान खाली करा दिया जाएगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.