Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में नवीगंज के पास दाहा नदी में मिला अधेड़ का शव

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवीगंज के पास दहा नदी में रविवार को स्नान करने के दौरान डूबे 40 वर्षीय व्यक्ति का शव सोमवार को बरामद हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, त्रिलोका हाता निवासी श्याम दर्शन प्रसाद, उम्र लगभग 42 वर्ष पिता राजदेव प्रसाद, बड़हरिया थाना क्षेत्र के बदरजीमी स्थित दहा नदी पुल के समीप नदी घाट पर नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. मृतक नदी के पानी की तेज धार में बहता चला गया। यह देख स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवार और त्रिलोकाहता चौकी प्रभारी संतोष कुमार को दी गई. घटना की सूचना पाकर चौकी प्रभारी संतोष कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों की मांग पर गोपालगंज से गोताखोर टीम को बुलाया गया. लेकिन, गोताखोर टीम के काफी मेहनत के बाद भी मृतक के शव का कहीं अता पता नहीं चल सका. हार कर गोताखोर टीम वापस चली गई. लेकिन, आज दूसरे दिन सोमवार की सुबह 7:30 बजे श्याम दर्शन प्रसाद पिता राजदेव प्रसाद ग्राम त्रिलोकाहाता का शव बड़हरिया थाना अंतर्गत नवीगंज स्थित संत माझी एवं दुलारी माझी के खेत के सटे पश्चिम छठ घाट दाहा नदी के किनारे ग्रामीणों द्वारा देखा गया.

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना परिवार और थाने को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सभी सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे. हृदय विदारक मौत देख मृतक की पत्नी गायत्री देवी पुत्र सोनू कुमार, सन्नी कुमार, पुत्री मुस्कान कुमारी और स्वीटी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं शव मिलने की खबर पर मौके पर चौकी प्रभारी संतोष कुमार एसआई राजकुमार कश्यप एसआई अमित कुमार वर्मा अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सीवान भेज दिया. शव को देखने से पानी में डूबने से मृत्यु होना प्रतीत होता है.

बताया जाता है कि श्यामदर्शन प्रसाद किसी प्राइवेट स्कूल के बस पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसको दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. उसके असमय मौत से परिवार पर बड़ा संकट आ गया है. इस दुखद घटना पर कांग्रेस नेता उपेंद्र कुमार पांडेय, रामजी प्रसाद, विशाल कुमार, सोनू पांडेय, रोहित कुमार, अनुज शर्मा, आदि ने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख की मुआवजा राशि देने की मांग की है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.