Abhi Bharat

सीवान के दरौली में प्रधानमंत्री कौशल मेला का आयोजन,सांसद ओमप्रकाश यादव ने किया उद्घाटन

सीवान के दरौली प्रखंड के मिश्र के गौरी गांव में प्रधानमंत्री कौशल मेला समारोह का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने  फीता काटकर किया. समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बनते ही घोषणा किया कि मेरी सरकार गरीबों की सरकार है और उसी दिन से गरीबों के उत्थान के लिए जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, उज्जवला योजना सहित कई योजनाएं शुरू किया गया. गरीब युवक व युवतियों के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा के लिए कौशल विकास योजना प्रशिक्षण केन्द्र खोले गए जिसमें, गरीब घरों के युवक-युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर न्यू इंडिया के निर्माण में भूमिका निभाने के साथ ही साथ स्वरोजगार भी कर सकेंगे. भारत में काफी प्रतिभा व योग्यता है बस जरूरत है उसे निखारने की. ज्यादा से ज्यादा भारतीय युवाओं को उद्योग अनुकूल प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाने के उद्देश्य से ही यह आयोजन हुआ है. इसके माध्यम से सभी को हुनरमंद बनाकर भारत को एक उन्नत राष्ट्र बनाना है. उन्होंने कहा कि हुनर है तो कदर है. कौशल मेले में काफी संख्या में छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया. समारोह की अध्यक्षता केन्द्र संचालक विकास कुमार त्रिपाठी व कार्यक्रम का संचालन विनोद त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर जिला पार्षद छोटे लाल यादव, पूर्व प्रमुख आंदर मनोज सिंह, अंकेश कुमार सिंह, अरविन्द पाण्डेय, आशुतोष पांडेय, रोहित आदि ने भी सभा को संबोधित किया.
You might also like

Comments are closed.