Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में फर्जी तरीके से राशि निकासी पर सीएसपी ग्राहकों ने किया विरोध प्रदर्शन

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के तरवारा रोड पेट्रोल पंप के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक के खिलाफ दर्जनों ग्राहकों के खाते से लाखों रुपए फर्जी तरीके से निकासी को लेकर ग्राहकों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे सभी सीएसपी ग्राहकों ने बताया कि सत्या फाइनेंस समूह के द्वारा हम लोगों के खाते में लोन का पैसा आया था. जिसमें समूह के सभी लोगों द्वारा अपने अपने कार्य के अनुसार सीएसपी से रुपया की निकासी की गई थी. फिर दोबारा शेष रुपए की निकासी के लिए गए तो जानकारी हुई की समूह के दर्जनों खातो से पहले ही पैसा की निकासी कर ली गई है. निकासी की जानकारी लेने पर सभी खातों से 16 मई से 20 मई के बीच लगभग सभी ग्राहकों के खातों से लाखों रुपए की निकासी कर ली गई है.

वहीं सीएसपी संचालक नासिर अहमद ने बताया कि सभी रुपए आधार कार्ड से निकासी की गई है. तीन प्राप्त आवेदन के जांच में फिनो बैंक से निकासी का लोकेशन बता रहा है. आज मिले पांच आवेदनों को जांच के लिए हेड ब्रांच कैलगढ़ बैंक ऑफ इंडिया को भेज दिया गया है. कैलगढ़ बैंक ऑफ इंडिया से जांच के लिए मुम्बई भेजा जाएगा. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आधार से किस केंद्र से रुपए की निकासी की गई है. प्रदर्शनकारियों में बीडीसी सदस्य शिवशंकर राम, समाजिक कार्यकर्ता शौकत अली, माला देवी, सीमा देवी, गीता देवी, मंजू देवी, रेनू देवी, शोभा देवी व चिंता देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.