Abhi Bharat

नालंदा : अतिक्रमण मुक्त कराई गई कब्रिस्तान की भूमि, रामनवमी जुलूस के दौरान हुई थी दो पक्षों के बीच भिड़ंत

नालंदा में लहेरी थाना क्षेत्र के गगन दीवान मोहल्ले में सदर सीओ धर्मेंद्र पंडित के नेतृत्व में कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से कई वर्षों से कब्जा जमाए दुकान एवं गुमटी पर बुलडोजर चला दिया गया. उक्त भूमि पर चाहारदीवारी का कार्य कराना है. इसे लेकर पिछले दो महीने से अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदार और गुमटी मालिक को नोटिस दिया गया था, बावजूद उन लोगों के द्वारा जगह खाली नहीं की जा रही थी, जिससे चहारदीवारी बनाने में अड़चन आ रही थी.

मंगलवार को सदर सीओ धर्मेंद्र पंडित लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार दल बल के साथ मंगलवार को बुलडोजर लेकर गगन दीवान मोहल्ला पहुंच गए. इसके बाद अवैध रूप से कब्जा जमाए, दुकान एवं गुमटी पर बुलडोजर चलाकर जगह को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया. सीओ ने बताया कि कई बार नोटिस दिया गया, बाबजूद जगह खाली नहीं की जा रही थी. जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में मंगलवार को जगह को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है.

दरअसल, रामनवमी जुलूस के दौरान 31 मार्च को उक्त स्थल के पास ही दो पक्षों के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमे जमकर आगजनी एवं रोड़ेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने उक्त जगह के कब्रिस्तान की घेराबंदी करने का निर्णय लिया था. पिछले एक महीने से कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य चल रहा है. लेकिन, कब्रिस्तान पर गगन दीवान मोहल्ले के ही कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर गुमटी एवं दुकान बना लिया गया था. बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी उन लोगों के द्वारा जगह खाली नहीं की जा रही थी. इसके बाद मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कब्रिस्तान को अतिक्रमण मुक्त करा दिया. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से फिलहाल गगन दिवान मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी कर दी गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से रोका जा सके. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.