Abhi Bharat

सीवान : लॉकडाउन में छूट की अवधि के दौरान भीड़ हो जा रही बेकाबू, बैंकों में उमड़ रही भारी भीड़, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

सीवान में कोरोना के बढ़ते कहर और लॉकडाउन का आम लोगों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है और लोग इस महामारी की परवाह किये बगैर लॉकडाउन में रियायत समयों पर धड़ल्ले से घर से बाहर निकल रहें हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहें हैं.

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा 15 तक जारी लॉकडाउन के दौरान सुबह सात बजे से दिन के 11 बजे तक की छूट दी गयी है. इस दौरान लोग सब्जी आदि बाजार हाट करने के लिए धड़ल्ले से सड़कों पर भीड़ लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं बैंकों में भी लोगों की भारी भीड़ जुट रही है, जहां लोग सामाजिक दूरी की परवाह किये बगैर एक दूसरे से सटकर लाइन में लग रहे हैं.

उधर, शहर भर के निजी चिकित्सकों की क्लिनिक और प्राइवेट अस्पतालों में भी लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. लोग स्वयं से कहीं भी कोई सतर्कता नहीं बरत रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा बेवजह सड़को पर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके सबक और सिख लेने के बजाए लॉकडाउन में छूट की अवधि के दौरान लोग बेपरवाह होकर सड़को पर निकल जा रहे हैं. ऐसे में अभी भारत जिलेवासियों से अपील करता है कि कोई भी बेवजह घर से ना निकले, ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर आये और वो भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ. हमारी एक गलती हमपर बहुत भारी पड़ सकती है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.